स्पोर्ट्स डेस्क
प्रखर प्रहरr
न्यूयॉर्कः इस साल के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन में 23 बार की ग्रैंड स्लेम विजेता सेरेना विलियम्स, ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन सोफिया केनिन, दूसरी सीड डोमिनिक थिएम और तीसरी वरीयता प्राप्त डेनिल मेदवेदेव अपने-अपने मुकाबले जीतकर प्री क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।
यूएस ओपन के महिला वर्ग में तीसरी सीड और विश्व रैंकिंग में आठवें नंबर पर काबिज सेरेना ने हमवतन और 2017 की चैंपियन स्लोएन स्टीफन्स को 2-6, 6-2, 6-2 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। सेरेना ने पहला सेट गंवाने के बाद दमदार तरीके से वापसी की और स्टीफन्स को जीत दर्ज करने का कोई मौका नहीं दिया। एक घंटा 44 मिनट तक चले मुकाबले में सेरेना ने 12 एस लगाए जबकि स्टीफन्स एक भी एस नहीं लगा पाईं। सेरेना ने 29 और स्टीफन्स ने 25 विनर्स लगाए। प्री क्वार्टरफाइनल में सेरेना का यूनान की मारिया सक्कारी से मुकाबला होगा, जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में अमेरिका की अमांडा एनिसिमोवा को लगातार सेटों में 6-3, 6-1 से हराया।
महिला वर्ग के एक अन्य मुकाबले में दूसरी सीड केनिन ने एक घंटे 39 मिनट तक चले मुकाबले में ट्यूनीशिया की ओंस जाबौर को 7-6, 6-3 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। केनिन का अगला मुकाबला बेल्जियम की एलिसे मरटेंस से होगा। महिला वर्ग के एक अन्य मुकाबले में बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका ने पोलेंड की ईगा स्विातेक को एक घंटा 38 तक चले मुकाबले में 6-4, 6-2 से हराया। अजारेंका का प्री क्वार्टरफाइनल में मुकाबला चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा से होगा।उधर, थिएम ने तीसरे राउंड के मुकाबले में क्रोएशिया के मारिन सिलिच को 6-2, 6-2, 3-6, 6-3 से हराकर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। थिएम ने दो घंटे 27 मिनट तक चले मुकाबले में नौ एस लगाए जबकि सिलिच ने पांच एस लगाए। थिएम ने मैच में 40 और सिलिच ने 32 विनर्स लगाए। थिएम का चौथे दौर में कनाडा के फेलिक्स ओगर एलियासिमे से मुकाबला होगा जिन्होंने एक अन्य मुकाबले में फ्रांस के कोरेंटीन मोउटेट को 6-1, 6-0, 6-4 से पराजित कर प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई है।
वहीं विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने अमेरिका के जेजे वोल्फ को एक घंटे 48 मिनट में 6-3, 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम-16 में प्रवेश किया। मेदवेदेव ने मैच में सात बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और 33 विनर्स लगाए। अब मेदवेदेव का प्री क्वार्टरफाइनल में अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो से मुकाबला होगा। पुरुष वर्ग एक अन्य मुकाबले में स्पेन के रोर्बटो बतिस्ता अगुत को तीन घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में कनाडा के वासेक पोसपिसिल के हाथों 5-7, 6-2, 6-4, 3-6, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा। रुस के आंद्रे रुबलेव ने इटली के सलवातोरे कारुसो को एक घंटा 24 मिनट में लगातार सेटों में 6-0, 6-4, 6-0 से परास्त कर दिया। रुबलेव ने इस मैच में 17 जबकि कारुसो ने तीन विनर्स लगाए। रुबलेव का प्री क्वार्टरफाइनल में इटली के मातेओ बेरेतिनी से होगा।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल ने गुरुवार को कहा है कि पुण्यश्लोक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (जेएमआई) में गैर-मुसलमानों…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…