इंटरटेनमेंट डेस्क
प्रखर प्रहरी
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूर आज सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके घर काम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर सकती है। एनसीबी अधिकारियों ने दीपेश से पूरी रात पूछताछ की है और आज दोनों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
आपको बता दें कि एनसीबी ने इसी मामले में चार सितंबर की देर रात रिया के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एनसीबी अधिकारी दोनों की कस्टडी की मांग करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के एनसीबी आज ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। सूत्रों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस होने के कारण शोविक इस बात से इनकार नहीं कर सका कि उसने रिया के कहने पर भी कई बार ड्रग्स खरीदा था। इसलिए रिया की आज गिरप्तारी लगभग तय है। एनसीबी अधिकारियों ने चार सितंबर की लगभग साढ़े छह बजे रिया और मिरांडा के घरों की तलाशी शुरू की थी। यह कार्रवाई अभी भी जारी है।
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए कैजान, बासित परिहार और जैद से शोविक का संपर्क था। शोविक और बासित की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी। इसके बाद बासित ने शोविक की मुलाकात सोहेल से करवाई थी, जो उन्हें ड्रग्स की आपूर्ति करता था।
उधर, सैमुअल मिरांडा ने पूछताछ के दौरान एनसीबी अधिकारियों को बताया है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदता था। वह जैद के जरिए बड्स लिया करता था और जैन का नंबर सैमुअल को रिया के भाई शोविक ने ही दिया था। उधर, जैद ने भी पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि सुशांत की मौत के बाद जुलाई के अंत में भी उसने मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई की और इसके लिए शोविक ने नगद पैसे दिए थे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन, उनके कार्यों तथा आदर्शों से वर्त्तमान और भावी पीढ़ी को…
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…