इंटरटेनमेंट डेस्क
प्रखर प्रहरी
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच कर रही एनसीबी यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूर आज सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके घर काम करने वाले दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर सकती है। एनसीबी अधिकारियों ने दीपेश से पूरी रात पूछताछ की है और आज दोनों की गिरफ्तारी तय मानी जा रही है।
आपको बता दें कि एनसीबी ने इसी मामले में चार सितंबर की देर रात रिया के भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार कर लिया। आज दोनों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां एनसीबी अधिकारी दोनों की कस्टडी की मांग करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के एनसीबी आज ही रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेज सकती है। सूत्रों के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस होने के कारण शोविक इस बात से इनकार नहीं कर सका कि उसने रिया के कहने पर भी कई बार ड्रग्स खरीदा था। इसलिए रिया की आज गिरप्तारी लगभग तय है। एनसीबी अधिकारियों ने चार सितंबर की लगभग साढ़े छह बजे रिया और मिरांडा के घरों की तलाशी शुरू की थी। यह कार्रवाई अभी भी जारी है।
ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए कैजान, बासित परिहार और जैद से शोविक का संपर्क था। शोविक और बासित की मुलाकात फुटबॉल क्लब में हुई थी। इसके बाद बासित ने शोविक की मुलाकात सोहेल से करवाई थी, जो उन्हें ड्रग्स की आपूर्ति करता था।
उधर, सैमुअल मिरांडा ने पूछताछ के दौरान एनसीबी अधिकारियों को बताया है कि वह सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदता था। वह जैद के जरिए बड्स लिया करता था और जैन का नंबर सैमुअल को रिया के भाई शोविक ने ही दिया था। उधर, जैद ने भी पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि सुशांत की मौत के बाद जुलाई के अंत में भी उसने मिरांडा को ड्रग्स सप्लाई की और इसके लिए शोविक ने नगद पैसे दिए थे।
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…