दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः सरकारी नौकरी तलाश करने वाले युवकों के लिए एक खुशबरी है। भारतीय रेलवे लगभग 1.40 लाख भर्तियां करेंगा। इसके लिए 15 दिसंबर से ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा शुरू होंगी। इस बात की जानकारी पांच सितंबर को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन एंड सीईओ यानी अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कुमार यादव ने  दी।

उन्होंने  वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि नीट यानी  राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षी तथा अन्य परीक्षाओं के आयोजन के बाद तय हुआ है कि रेलवे के लिए पहले से घोषित 140640 पदों के लिए 15 दिसंबर से परीक्षा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 2.42 लाख आवेदन पत्र प्राप्त हुए थे। इन सभी आवेदन पत्रों की जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब  अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के लिए तैयारी की जा रही है। परीक्षा की तिथियों की जानकारी जल्द ही दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि जिन लोगों का चयन सहायक लोको पायलट के लिए  हो चुका है, उन्हें निश्चित रूप से सेवा में लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थियों की वजह से उनकी ज्वाइनिंग में देरी हुई है क्योंकि उन्हें मशीन और लोकोमोटिव पर प्रत्यक्ष प्रशिक्षण देने की जरूरत होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here