दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में प्राण घातक कोरोना वायरस के कारण स्थिति भयावह होती जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 84 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 83,883 नये मामले दर्ज किए गए हैं। यह संख्या दुनिया के किसी भी देश में इस संक्रमण के एक दिन में दर्ज किए गए मामलों में सर्वाधिक है। यानी कोविड-19 ने पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में रिकॉर्ड संख्या में लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 03 सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,53,407 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,043 मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों का आंकड़ा 67,376 तक पहुंच गया है। देश में इस समय कोविड-19 के 8,15,538 सक्रिए मामले हैं, जबकि 29,70,493 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिए मामलों की दर 21.16 प्रतिशत है, जबकि रिकवरी रटे 77.09 तथा मृत्यु दर 1.75 फीसदी है।