दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 1172179 सैंपलों की कोरोना की जांच गई है। यह जानकारी आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने दी है। आईसीएमआर ने 03 सितंबर को बताया कि देश में 02 सितंबर को 1172179 कई गई और इसके साथ ही देश में अब तक 45509380 सैंपलों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।

आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में यह चौथा मौका है, जब देश में  एक दिन में दस लाख से अधिक सैंपलों की कोरोना की जांच की गई है। इससे पहले देश में 29 अगस्त को रिकार्ड 1055027 नमूनों की जांच की गई थी तथा 21अगस्त को 102 836 सैंपलों की जांच की गई थीं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here