संवाददाता
प्रखर प्रहरी
जिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां इस जानलेवा विषाणु के 2737 नये मामले दर्ज किए गए। वहीं कंटेनमेंट क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 922 पर पहुंच गई है। यहां दो महीने बाद एक दिन में इस प्राण घातक विषाणु के एक दिन में ढाई हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तीन सितंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटेमें यहां 2737 नये मामले दर्ज किए गए और इसके साथ ही इससे अब तक प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 1,82,306 हो गई। वहीं इस अवधिक में यहां 19 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4500 हो गई। इस दौरान यहां 1528 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। दिल्ली में अब तक 1,60,114 लोग इस संक्रमण को मात दे चुके हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 32 हजार से अधिक रिकार्ड 32,834 सैंपलों की कोरोना की जांच की गई है। राष्ट्रीय राजधानी में प्रति दस लाख पर 87,861 लोगों की कोविड-19 की जांच हुई है। दिल्ली में अब तक 16,69,352 जांच की जा चुकी है। यहां इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 1190 की छलांग लगाकर 17 हज़ार के पार 17,692 पर पहुंच गए हैं।