दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि महाराष्ट्र को छोड़कर देश के बाकी शहरों में भी सात सितंबर  से चरणबद्ध तरीकों से मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी, जबकि  12 सितंबर से सभी रूट पर सेवा परम्भ हो  जाएगी। सिंह पुरी ने 02 सितंबर को यह जानकारी मेट्रो परिचालन के बारे में विशेष संचालन नियमावली जारी करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस नियमावली के तहत दिल्ली-नोएडा, चेन्नई, कोच्चि, बेंगलुरु, मुंबई लाइन एक, जयपुर, हैदराबाद महामेट्रो, नागपुर, कोलकाता, गुजरात और यूपी मेट्रो लखनऊ ने अपनी विशेष परिचालन नियमावली तैयार की है, लेकिन  महाराष्ट्र  सरकार ने मेट्रो सेवा शुरू नहीं करने का फैसला किया है।

उन्होंने बताया कि  मुंबई लाइन एक और महा मेट्रो की सेवा अक्टूबर से शुरू होगी या  राज्य सरकार इसके बारे में जब फैसला लेगी तब होगी। उन्होंने बताया कि नई परिचालन नियमावली के तहत शुरू में मेट्रो परिचालन के घंटे सीमित होंगे,  लेकिन बाद में धीरे-धीरे इसमें वृद्धि की जाएगी और 12 सितंबर से पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न चरणों में भीड़भाड़ को नियंत्रित किया जाएगा। यदि कोई मास्क नहीं पहन कर आता है,  तो वह वहां  भी खरीद सकता है। थर्मल जांच के बाद ही किसी  व्यक्ति को यात्रा की अनुमति दी जाएगी। सभी ट्रेनों में सेनिटाइजर की व्यवस्था होगी। लिफ्ट स्केलेटर  गेट और बाथरूम में भी। टोकन भी सेनिटाइजर के बाद दिए जाएंगे। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा । उन्होंने अपीप की कि यात्रियों से अनुरोध है कि वह कम से कम सामान लेकर जाएं और धातु के समान बिल्कुल न ले जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here