बिजनेस डेस्ड

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः सैमसंग ने अपने नये स्मार्ट फोन सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 को बाजार में उतार दिया है। यह फोन फोल्डेबल है। कंपनी ने आज गैलेक्सी अनपैक्ड 2020 पार्ट 2 वर्चुअल इवेंट में इस फोन से पर्दा उठाया। यह फोन गैलेक्सी फोल्ड और गैलेक्सी जेड फ्लिप की तुलना में बेहतर है। इस फोन में पहले से ज्यादा बड़ा फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है। सा ही अल्ट्रा थिन ग्लास प्रटेक्शन इसके और आकर्षक बनाता है। इसके अलावा इसमें  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस फोन में  वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट है।

हालांकि कंपनी ने अभी इस फोन की भारत में कीमत की घोषणा कंपनी ने नहीं की है। इस फोन का अमेरिका में कीमत 1,999 डॉलर यानी लगभग 1,48,300 रुपये होगी। इस फोन को मिस्टिक ब्लैक और मिस्टिक ब्रॉन्ज कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। फोन की सेल 18 सितंबर से शुरू होगी। इसकी प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो जाएंगे।यह फोन दुनिया के 40 देशों में उपलब्ध होगा।

सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 2 ऐंड्रॉयड 10 पर रन करता है। फोन में 7.6 इंच फुल एचडी + डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 1,768×2,208 पिक्सल है। फोन में डायनैमिक एएमओएलईडी इनफिनिटी ओ डिस्प्ले दिया गया है। यह कंपनी का तीसरा फोल्डेबल फोन है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर है। स्मूद परफॉर्मेंस के लिए फोन में 12जीबी एलपीडीडीारएस रैम दी गई है। इसके अलावा फोन में 256जीबी यूएफएस 3.1 स्टोरेज दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here