बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः एमजी मोटर इंडिया ने अपने 1500 से अधिक ग्राहकों के माता-पिता के वाहनों को मुफ्त में सेनिटाइज करने का फैसला लिया है। कंपनी ने इस काम को अपनी राष्ट्रव्यापी ‘एमजी सेवा- पैरेंट्स फर्स्ट’ पहल के तहत तहत किया है।
कंपनी ने आज यहां बताया कि माता-पिता के कार का ब्रांड कोई भी हो उसका सेनिटाइजेशन निशुल्क होगा। यह पहल वरिष्ठ नागरिकों को सुरक्षित और सेनिटाइज ड्राइविंग अनुभव के लिए एमजी के राष्ट्रव्यापी डीलरशिप नेटवर्क की ओर से की जा रही है। कार के केबिन सुरक्षित और कंटेमिनेशन से मुक्त बनाने के लिए सेनिटाइजेशन प्रक्रिया में इको-फ्रेंडली ‘ड्राई वॉश’ के साथ-साथ सीटों जैसे टच-पॉइंट एरिया भी शामिल हैं।‘एमजी सेवा- पैरेंट्स फर्स्ट’ पहल का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करना है और उनके लिए एक यादगार अनुभव बनाना है।