दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारत में राष्ट्रीय औसत कोरोना पॉजिटिविटी दर लगभग 8.57 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 30 अगस्त को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार  तमिलनाडु में कोरोना पॉजिटिविटी दर 8.10 जहां प्रतिशत है। वहीं गोवा में 8.05 प्रतिशत, झारखंड में 6.19 प्रतिशत, ओडिशा में 5.71 प्रतिशत, हरियाणा में 5.51 प्रतिशत, बिहार में 5.44 प्रतिशत, गुजरात में 5.01 प्रतिशत, मध्य प्रदेश में 4.74 प्रतिशत, पंजाब में 4.69 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 4.56 प्रतिशत और राजस्थान में 4.18 प्रतिशत है।

मौजूदा समय में देश में प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 545 है। देश में प्रति 10 लाख आबादी पर गोवा में सर्वाधिक 1,584 कोरोना टेस्ट हुए। इसी तरह आंध्र प्रदेश में प्रति 10 लाख आबादी पर कोरोना टेस्ट का आंकड़ा 1,391, दिल्ली में 950, ओडिशा में 905, तमिलनाडु में 847, असम में 748, कर्नाटक में 740, बिहार में 650, तेलंगाना में 637, उत्तराखंड में 590 और हरियाणा में 563 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here