दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः अमेरिका की टाइम मैगजीन की एक रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। राहुल ने ट्वीट कर आज कहा “टाइम ने वॉट्सअप्प और बीजेपी की साठगांठ का खुलासा किया है। 40 करोड़ भारतीय उपभोक्ता वाला वॉट्सअप्प पेमेंट सर्विस भी शुरू करना चाहता है और इसके लिए मोदी सरकार की मंजूरी जरूरी है। इससे वॉट्सअप्प पर बीजेपी के नियंत्रण का पता चलता है।” उन्होंने कहा कि टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि फेसबुक बीजेपी नेताओं के मामलों में भेदभाव करती है। वॉट्सअप्प भी फेसबुक की कंपनी है।
आपको बता दें कि टाइम्स मैगजीन ने फेसबुक के भारत की सत्ताधारी पार्टी से संबंधों की वजह से हेट स्पीच के खिलाफ कंपनी की लड़ाई मुश्किल हो रही है।’ नाम से एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक हेट स्पीच से जुड़े बयानों को हटाने में भेदभाव करती है। टाइम ने लिखा है, “फेसबुक की कर्मचारी अलाफिया जोयब जुलाई 2019 में कंपनी के भारतीय स्टाफ से वीडियो कॉल के जरिए उन 180 पोस्ट पर चर्चा कर रही थीं, जिनमें हेट स्पीच से जुड़े नियमों की अनदेखी की गई। वॉचडॉग ग्रुप आवाज ने इन पोस्ट पर आपत्ति दर्ज करवाई थी। फेसबुक के सबसे सीनियर अफसर शिवनाथ ठुकराल पूरी बात सुने बिना ही मीटिंग छोड़कर चले गए थे। जिन पोस्ट पर बात हो रही थी, उनमें असम से मोदी की पार्टी बीजेपी के नेता शिलादित्य देव की पोस्ट भी शामिल थी। शिलादित्य ने एक न्यूज रिपोर्ट शेयर की थी, जिसमें मुस्लिम लड़के पर रेप का आरोप था। शिलादित्य ने कमेंट किया था कि बांग्लादेश के मुस्लिम हमारे लोगों को टार्गेट कर रहे हैं। इस पोस्ट पर आपत्ति दर्ज होने के बाद भी फेसबुक ने इसे एक साल से ज्यादा समय तक नहीं हटाया।””
दिल्लीः गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोग भीषण गर्मी से बचने के लिए उपाय करने लगे…
दिल्लीः कल यानी सोमवार 14 अप्रैल को डॉ बीआर आंबेडकर की जयंती है। उनके विचार आज भी लोगों में जोश…
दिल्लीः 13 अप्रैल है और आज का दिन भारतीय इतिहास में एक ऐसे दिन के तौर पर शामिल हो, जिसे…
कोलकाता: कलकत्ता हाईकोर्ट ने मुर्शिदाबाद के अशांत क्षेत्रों में केंद्रीय बलों की तैनाती का आदेश दिया है। बीजेपी नेता सुवेंदु…
कोलकाता: वक्फ संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की आग बुझने का नाम नहीं…
UPI down: भारत में यूपीआई (Unified Payments Interface) उपभोक्ताओं को शनिवार सुबह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।…