दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े 34 लाख के पार पहुंच गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 76,472 नये मामले दर्ज किए गए हैं तथा इस दौरान 1,021 मरीजों की इसके कारण मौत हुई है। यह चौथा मौका है, जब देश में एक दिन के दौरान इस संक्रमण के 70 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 29 अगस्त को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में 65,050 लोगों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या 26,48,999 हो गई है। वहीं इस दौरान संक्रमण के 76,472 नये मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 34,63,973 हो गया है। देश में स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 10,401 बढ़कर 7,52,424 हो गए हैं।
देश के सिर्फ 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान कोरोना मरीजों की संख्या कम हुई है। इनमें से छह राज्यों में यह संख्या दहाई अंकों तक ही सीमित रह गई। देश में कोरोना से अब तक 62,550 लोगों की मौत हुई है। देश में सक्रिय मामले 21.72 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.47 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.81 प्रतिशत है।