दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में केंद्र तथा राज्यों के सम्मिलित प्रयास संतोष व्यक्त किया है। केंद्र तथा राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से देश में कोविड मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। उन्होंने 29 अगस्त को कोविड-19 को लेकर गठित मंत्रिमंडल समूह की  20वीं बैठक के दौरान यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि 31 जुलाई को मंत्रिमंडल समूह की पिछली बैठक हुई थी। तब से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण को रोकने की दिशा में  कई कदम उठाये गए हैं। उन्होंने बताया कि देशभर में अब तक 26.4 लाख से अधिक कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। देश में कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.81 प्रतिशत हो गयी है जबकि रिकवरी दर बढ़कर 76.47 प्रतिशत हो गई है। उन्होंने बताया कि देश में स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे काे काफी मजबूती प्रदान की गई है। देश में अब 1,576 कोरोना टेस्ट लैब हो गए हैं और इन लैब ने एक दिन में 10 लाख कोरोना नमूना जांच करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। अब तक देशभर में चार करोड़ से अधिक सैंपलों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने  कहा कि इस वक्त देश में 0.29 प्रतिशत कोरोना मरीज वेंटिलेटर पर हैें, 1.93 प्रतिशत मरीज आईसीयू में भर्ती हैं जबकि 2.88 कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को कोरोना के खिलाफ लड़ाई मदद देने के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें 338 लाख से अधिक एन95 मास्क, लगभ  135 लाख पीपीई किट और लगभग 27,000 वेंटिलेटर दिए हैं।

उन्होंने कहा कि वैश्विक तुलना में भारत में कोरोना संक्रमण और मौत के मामले कम हैं। कोरोना संक्रमण का वैश्विक औसत प्रति दस लाख आबादी 3,161 है जबकि भारत में यह 2,424 है। इसी तरह वैश्विक स्तर पर प्रति दस लाख आबादी कोरोना के कारण मौत के मामलों की संख्या 107.2 है जबकि भारत में यह 44 है।  घनी आबादी और सांसधनों की कमी के बावजूद समय पर लॉकडाउन करने और देशभर में तेजी से स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को मजबूत करने से भारत में वैश्विक तुलना में कोरोना संक्रमण के कम मामले हैं । देश में इस वक्त आठ राज्य ऐसे हैं, जहां अभी कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामले अधिक हैं। देश में संक्रमण के कुल सक्रिय मामलों में से लगभ 73 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल , ओडिशा और तेलंगाना के हैं। देश में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली कुल मौतों में से 81 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के हैं।

इस बैठक टेक्सटाइल सचिव रवि कपूर, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक बलराम भार्गव, विदेश व्यापार महानिदेशक अमित यादव, गृह मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव अनिल मलिक और विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव डी रवि भी बैठक में शामिल हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here