विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुनियाभर में इससे अब तक 2.44 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 8.30 से अधिक लोगों की अब तक इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। कोविड-19 ने अमेरिका में सबसे अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। यहां इस जानलेवा विषाणु से अब तक 58.66 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 180814 लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई है। कोरोना से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, भारत तीसरे, रूस चौथे और दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर पर है। वहीं इसके कारण होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे, भारत चौथे और ब्रिटेन पांचवे स्थान पर है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनीवर्सिटी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार ब्राजील में इस महामारी से अब तक 37.61 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 118649 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में कोरोना की चपेट में अब तक 33,87,501 लोग आए हैं तथा 61,529 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में रूस चौथे नंबर पर है। यहां इस प्राण घातक विषाणु से अब तक 9.73 लाख लोग ग्रसित हो चुके हैं। वहीं 16758 लोगों ने जान गंवाई है।
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से अब तक 6.18 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 13628 लोगों की मृत्यु हुई है। मेक्सिको में भी इस संक्रमण ने काफी कहर बरपाया है। यहां अब तक इसके कारण 62594 लोगों की मौत हुई है तथा 5.80 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 3.33 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 41564 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पेरू और कोलंबिया सहित दुनिया के ज्यादातर देश में यह महामारी काफी तेजी से पैर पसार रही है।
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…
दिल्लीः एआई इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पत्नी, सास और साले को गिरफ्तार…