दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 34 लाख के करीब पहुंच चुकी है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के 77266 नये मामले दर्ज किए गए। यह तीसरा मौका है, जब देश में इस जानलेवा विषाणु के 70 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। इसके पहले 27 अगस्त को इस संक्रमण के 75760 मामले तथा 22 अगस्त को 70,488 मामले दर्ज किए गए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 28 अगस्त को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से अब तक 3387501 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में इसके कारण 1057 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 61529 हो गया है। इस अवधि 60,177 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके बाद इस महामारी से मुक्ति पाने वालों की संख्या 25,83,948 हो गई है। वहीं स्वस्थ होने वालों की तुलना में संक्रमण के नये मामले अधिक होने से सक्रिय मामले 16,032 बढ़कर 7,42,023 हो गए हैं। देश के सिर्फ 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में इस दौरान मरीजों की संख्या कम हुई है। देश में सक्रिय मामले 21.90 प्रतिशत और रोगमुक्त होने वालों की दर 76.28 प्रतिशत है जबकि मृतकों की दर 1.82 प्रतिशत है।