दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः हवाई सफर करते समय अब यात्रियों खाना मिल सकता है।  सरकार ने कोरोना संकट के बीच एयरलाइंस को विमान में खाना परोसने की इजाजत दे दी है,  लेकिन सफर के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों से सख्ती से निपटा जाएगा। डीजीसीए यानी नागर विमानन महानिदेशलय ने एयरलाइंस से कहा है कि यदि कोई यात्री मास्क नहीं पहने तो अपने हिसाब से फैसला लेकर उसका नाम नो-फ्लाई लिस्ट (यानी उसकी हवाई यात्रा पर कुछ समय से रोक लगाना)  में डाल सकते हैं। डीजीसीए ने इस संबंध में नये दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

नये दिशा-निर्देश की बड़ी बातेंः-

  • घरेलू विमान में पैक्ड स्नैक्स, खाना और बेवेरेजेज दिए जा सकेंगे। इंटरनेशनल फ्लाइट में गर्म खाना दे सकेंगे।
  • घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में एयरलाइंस को सिंगल यूज ट्रे, प्लेट्स और कटलरी इस्तेमाल करनी होगी।
  • खाना-पीना देने से पहले क्रू मेंबर को हर बार ग्लव्ज बदलने होंगे।
  • फ्लाइट में यात्रियों के मनोरंजन की छूट होगी, लेकिन उन्हें डिस्पोजेबल ईयरफोन या डिसइन्फेक्टेड हेडफोन देने होंगे।
  • यदि कोई यात्री मास्क पहनने के मना करता है, तो एयरलाइंस उसका नाम नो-फ्लाई लिस्ट में डाल सकती हैं।
  • आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण दो महीने तक बंद रहने के बाद घरेलू उड़ानें 25 मई से फिर से शुरू हुई थी। वहीं अंतरराष्ट्रीय उड़ानें  23 मार्च से ही बंद हैं। हालांकि विदेशों में फंसे भारतीयों को लाने के वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया के विमान ही दूसरे देशों में जा रहे हैं। सरकार ने पिछले दिनों कुछ देशों के साथ एयर बबल के तहत भी उड़ानें भी शुरू की हैं।

 

Image

Image

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here