दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस का कहर देश में चरम पर है, लेकिन राहत की बात यह है कि कई राज्य इससे होने वाली मौतों को नियंत्रण में रखने में कामयाब हुए हैं। इसकी मुख्य वजह तेज गति से जांच, व्यापक निगरानी और वायरस से संपर्क में आने वाले की जल्दी पहचान कर समुचित उपचार की व्यवस्था करना है। इसी के कारण कोविड-19 रिकवरी रेट में भी लगातार वृद्धि हो रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याम मंत्रालय की ओर से 27 अगस्त को जारी किये गये आंकड़ों के कोविड रिकवरी के के मामले में पहले दस राज्यों में दिल्ली नब्बे प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। वहीं मृत्यु दर के मामले में असम .27 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। रिकवरी रेट के लिहाज से तमिलनाडु 85 और बिहार 83.80 प्रतिशत के साथ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। बिहार 0.42 प्रतिशत से मृत्यु दर में भी तीसरे नंबर पर है। केरल 0.39 प्रतिशत से वायरस मृत्यु मामले में दूसरे स्थान पर है।
देश में रिकवरी वाले पहले दस राज्यों में दादर नगर हवेली-दमन एवं दीव (82.60), हरियाणा (82.10), गुजरात (80.20), राजस्थान (79.30 ) असम (79.10) पश्चिम बंगाल (79.10) और गोवा 77.20 प्रतिशत शामिल हैं। वहीं वायरस से कम मृत्यु दर वाले पहले दस राज्यों में ओडिशा ( 0.51), तेलंगाना ( 0.70), त्रिपुरा ( 0.87) आंध्र प्रदेश (0.93),छत्तीसगढ़ ( 0.95), गोवा (1.08) और झारखंड 1.09 प्रतिशत शामिल हैं। देश में आज रिकार्ड 75760 नये मामले दर्ज किये गये और संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3310 235 पर पहुंच गया। पिछले 24 घंटों में 1023 मरीजों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या 60472 हो गई है।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…