संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः कांग्रेस नेता राहुल गांधी अर्धव्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार को जो उचित तलाह दी थी उसकी पुष्टि अब आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ने भी पुष्टि कर दी है।

राहुल ने आज ट्वीट कर कहा,  “अर्थव्यवस्था को लेकर महीनों से जो चेतावनी मैं दे रहा हूं, आरबीआई ने अब उसकी पुष्टि की है। सरकार को यह कदम उठाने की जरूरत है। न अधिक खर्च करें और ना ही ज्यादा उधार दे। गरीबों को पैसा दे और  उद्योगपतियों को कर में छूट ना दें। खपत बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में सुधार का काम आरंभ करें। मीडिया के माध्यम से जो खतरनाक संदेश फैलाया जा रहा है, उससे ना गरीबों की मदद होगी,  ना ही आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी।” उन्होंने अपने ट्वीट के साथ  एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर को भी पोस्ट किया है जिसमें रिजर्व बैंक ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए खपत बढ़ाना और कर्ज देना कम किया जाना ज़रूरी है।

Rahul Gandhi
@RahulGandhi

RBI ने भी उस बात की पुष्टि कर दी जिसकी मैं महीनों से चेतावनी दे रहा हूँ। ज़रूरी है कि सरकार: खर्च बढ़ाए, उधार नहीं गरीबों को पैसा दे, न कि उद्योगपतियों को टैक्स-कटौती खपत से अर्थव्यवस्था को फिर शुरू करे। मीडिया द्वारा ध्यान भटकाने से न गरीबों की मदद होगी, न आर्थिक आपदा सुलझेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here