Subscribe for notification

शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन लिवाली का जोर, छह महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सेंसेक्स

बिजनेस डेस्क

प्रखर प्रहरी

मुंबईः बैंकिंग, ऑटो, आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में आज लिवाली का जोर रहा और बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 230 अंक की बढ़त लेकर  39 हजार के पार और एनएसई यानी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77 अंक की उलाछ के साथ 11,500 अंक के पार पहुँच गया। यह दोनों का 27 फरवरी यानी छह महीने का उच्चतम स्तर है।

विदेशी शेयर बाजारों मिले मिश्रित संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार चौथे दिन तेजी रही। सेंसेक्स 230.04 अंक यानी 0.59 प्रतिशत चढ़कर 39,073.92 अंक पर और निफ्टी 77.35 अंक अर्थात  0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,549.60 अंक पर बंद हुआ।  निवेशकों ने आज मझौली और छोटी कंपनियों में भी खरीदारी की। बीएसई का मिडकैप 0.38 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,153.18 अंक पर और स्मॉलकैप 0.69 फीसदी ऊपर 14,973.36 अंक पर बंद हुआ।  बीएसई में ऊर्जा समूह का सूचकांक दो प्रतिशत चढ़ा। ऑटो और बैंकिंग समूहों में डेढ़-डेढ़ फीसदी तथा आईटी में एक प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।  सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक का शेयर लगभग छह प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक तथा बजाज ऑटो का ढाई प्रतिशत के करी चढ़ा। वही भारती एयरटेल में ढाई प्रतिशत से अधिक की गिरावट दर्ज की गई।

बात विदेशी शेयर बाजारों की करें, तो यहां मिश्रित रूख देखने को मिला।   एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.11 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 0.02 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट 1.30 प्रतिशत और जापान का निक़्केई 0.03 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.48 प्रतिशत मजबूत हुआ जबकि ब्रिटेन  का एफटीएसई 0.28 फीसदी फिसल गया।

बीएसई में ऊर्जा समूह का सूचकांक आज सर्वाधिक 2.09 प्रतिशत चढ़ा। ऑटो और बैंकिंग के सूचकांक डेढ़-डेढ़ फीसदी तथा आईटी क्षेत्र में 1.02 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। वहीं रियलिटी, वित्त, टेक, सीडीजीएंडएस, धातु, इंडस्ट्रियल्स और तेल एवं गैस समूह भी बढ़त में रहे।  दूरसंचार समूह का सूचकांक आज सर्वाधिक 2.01 प्रतिशत लुढ़का। बुनियादी वस्तुओं, एफएमसीजी, स्वास्थ्य, यूटिलिटीज, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और बिजली समूहों में भी गिरावट रही। 

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर 5.93 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.63 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.58, कोटक महिंद्रा बैंक में 2.49, बजाज ऑटो में 2.42, एचसीएल टेक्नोलॉजीज में 1.40, इंफोसिस में 1.33, ओएनजीसी में 1.06, भारतीय स्टेट बैंक में 0.89, आईसीआईसीआई बैंक में 0.82, बजाज फिनसर्व में 0.66, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.62, टीसीएस में 0.55, पावरग्रिड में 0.32, हिंदुस्तान यूनिलिवर में 0.22, टाटा स्टील में 0.21 और बजाज फाइनेंस में 0.01 प्रतिशत की तेजी रही।

भारती एयरटेल ने सबसे अधिक 2.66 प्रतिशत का नुकसान उठाया। अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 2.29 प्रतिशत, एशियन पेंट्स का 1.50, मारुति सुजुकी का 1.46, एलएंडटी का 1.19, एनटीपीसी का 0.96, एचडीएफसी का 0.82, टेक महिंद्रा का 0.78, नेस्ले इंडिया का 0.62, आईटीसी का 0.31, टाइटन का 0.25, एचडीएफसी बैंक का 0.19 और सनफार्मा का शेयर 0.03 प्रतिशत टूटा।

General Desk

Recent Posts

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

1 hour ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

2 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

3 hours ago

हमले की झूठी कहानी गढ़ने, दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय केजरीवाल दें अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यानः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…

5 hours ago

बीजेपी नेताओं की सभाओं में उमड़ता जनसैलाब साफ कह रहा है कि दिल्ली में जनता बदलाव चाहती हैः धामी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…

6 hours ago

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

10 hours ago