Kejriwal

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसकी जांच  दुगुना करने  करने का फैसला किया है।इस बाद की जानकारी मुख्यमंत्री अरविदं केजरीवाल ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र आज एक अहम  बैठक हुई, जिसमें कोविड-19 की जांच संख्या दुगनी करने का फैसला लिया गया। इस  बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय के सभी आला अधिकारी मौजूद थे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि स्थिति नियंत्रण में हैं और आगे भी काबू में रहें इसके लिए अगले कुछ दिनों में जांच संख्या दुगुनी की जायेगी। उन्होंने कहा,” दिल्ली सरकार कोरोना टेस्ट की संख्या डबल करने जा रही है। अभी तक हम 20 हज़ार टेस्ट कर रहे थे, अब हम रोज़ 40 हज़ार टेस्ट करेंगे।”उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 90 प्रतिशत से अधिक है और मौत की संख्या में लगातार कमी आ रही है।” उन्होंने कहा कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी यदि लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है, तो दिल्ली सरकार उन्हें ऑक्सीमीटर देगी और जरूरत पड़ने पर घर पर ही ऑक्सिजन कन्संट्रेटर का इंतजाम भी करेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here