दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः अदालत की अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट आज वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को सजा सकता है। भूषम ने इस मामले में माफी मांगने से इनकार कर दिया है।
आपको बता दें भूषण सुप्रीम कोर्ट और उसके मौजूदा चीज जस्टिस एसए बोबडे तथा शीर्ष अदालत के चार पूर्व मुख्य न्यायाधीशों को लेकर की गई टिप्पणी मामले में दोषी ठहराए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस मामले में माफी मांगने के लिए तीन दिन का समय दिया था, जिसकी अवधि सोमवार को समाप्त हो गई।
उधर, भूषण ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में लिखित जवाब दाखिल कर माफी मांगने से इनकार कर या। भूषण कहा, “मैंने जो कहा वह हकीकत है। अब शर्त के साथ या बिना शर्त माफी मांगी तो यह गलत होगा। यदि बेमन से माफी मांगी तो अंतरात्मा की अवमानना होगी।”