इंटरटेनमें डेस्क

प्रखर प्रहरी

मुंबईः सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो बॉलीवुड अभिनेता  सुशांत सिंह राजपूत की मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। इस सिलसिले में सीबीआई अब तक सुशांत के घर पर काम करने वाले सभी लोग और उनके पूर्व अकाउंटेंट रजत मेवाती से पूछताछ कर चुकी है। इस बीच बीच नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत के पोस्टमार्टम में हुई देरी को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने सुशांत को को जहर देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि हत्यारों और उनकी पहुंच की शैतानी मानसिकता धीरे-धीरे सामने आ रही है। पोस्टमार्टम करने में जानबूझकर जबरन देरी की गई, ताकि सुशांत सिंह के पेट में जहर घुल जाए। इसके लिए जो जिम्मेदार हैं, उन पर नकेल कसने की जरूरत है।

इससे पहले स्वामी ने सुशांत की मौत का दुबई कनेक्शन बताया था। उन्होंने 24 अगस्त को ट्वीट कर कहा था कि जैसे एम्स के डाक्टर्स को सुनंदा पुष्कर के पेट में असली जहर मिला था। वैसा श्रीदेवी और सुशांत के मामले में नहीं हुआ। सुशांत ने मौत के दिन दुबई के ड्रग डीलर अयाश खान ने उनसे मुलाकात की थी,  आखिर क्यों

स्वामी इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड एवं बॉलीवुड अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर निशाना साध चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि यदि रिया चक्रवर्ती ऐसे बयान देती हैं जिनका महेश भट्ट से हुई बातचीत से विरोधाभास हुआ तो सच्चाई तक पहुंचने के लिए उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करने के अलावा कोई रास्ता नहीं रहेगा।

आपको बता दें कि स्वामी सुशांत सिंह के परिवार के सदस्यों सहित उन लोगों में शामिल हैं, जिन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here