संवाददाता

प्रखर प्रहरी

श्रीनगरः यदि आप माता वैष्णो देवी का दर्शन करने जाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए उपयोगी है। मता वैष्णव देवी की तीर्थयात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और हेलिकॉप्टर बुकिंग 26 अगस्त यानी बुधवार से शुरू हो रही है।
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने आज यहां बताया कि वैष्णो देवी यात्रा के लिए ऑनलाइन यात्रा रजिस्ट्रेशन और हेलिकाप्टर बुकिंग 26 अगस्त से पांच सितंबर तक उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया होगी और तीर्थयात्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। साथ ही तीर्थ यात्री कटरा पहुंचने से पहले अपने हेलीकॉप्टर टिकट बुक करा सकते हैं।”

उधर, अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए निर्धारित कोटा 100 से बढ़ाकर 250 प्रति दिन कर दिया गया है। इससे पहले 24 अगस्त को  श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव परीक्षण रिपोर्ट अनिवार्य कर दी है, जो 48 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। कुमार ने कहा,“श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए जम्मू-कश्मीर के बाहर से आने वाले सभी भक्तों से वैध कोरोना निगेटिव  परीक्षण रिपोर्ट लाने का अनुरोध किया गया है जो कि आगमन के समय 48 घंटे से अधिक पुरानी न हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here