बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः क्षेत्रीय संपर्क योजना ”उड़ान” के चौथे चरण में सरकार ने 78 नये हवाई मार्गों के आवंटन की मंजूरी प्रदान की है। इस बात की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दी है। उन्होंने आज ट्वीट कर बताया कि उड़ान – 4 के पहले फेज में 78 नये मार्गों को मंजूरी प्रदान की गई है। ये मार्ग विमान सेवा से अब तक वंचित 18 छोटे शहरों के हवाई अड्डों को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों से जोड़ेंगे।
उन्होंने बताया कि इन 78 मार्गों के लिए सालाना 15 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति सरकार उन विमान सेवा कंपनियों को देगी, जिन्हें इन मार्गों का आवंटन किया जाएगा। इसके साथ ही उड़ान योजना के तहत आवंटित मार्गों की संख्या बढकर 766 हो जायेगी। आपको बता दें कि सरकार ने छोटे और मझोले शहरों को हवाई नेटवर्क से जोड़ने के लिए उड़ान यानी ‘उड़े देश का आम नागरिक’ नाम से क्षेत्रीय संपर्क योजना की शुरुआत की है। इसके तहत आवंटित मार्ग पर फ्लाइट की 50 फीसदी सीटों का अधिकतम दूरी के अनुसार सरकार तय करती है। इससे एयरलाइन्स को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए उसे प्रति सीट क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। इसके पहले तीन चरणों में आवंटित 688 मार्गों में से 274 पर विमान सेवा शुरू हो चुकी है।
RCS UDAN flies higher!#UDAN 4.0 is ready to go.
78 additional routes have now been approved, taking the total number of sanctioned routes to 766.18 unserved/underserved airports would be connected to metro cities like Delhi, Kolkata, Kochi, etc. pic.twitter.com/Vda7qgEfN6
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) August 25, 2020