दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के बीच मौजूदा वर्ष के जून माह में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ईपीएफ यानी कर्मचारी भविष्य निधि योजना से लगभग पांच लाख, ईएसआई यानी कर्मचारी राज्य बीमा निगम की बीमा योजना  से आठ लाख और एनपीएस यानी राष्ट्रीय पेंशन योजना से 29 हजार से अधिक अंशधारक जुड़े हैं।

केंद्र सरकार ने 25 अगस्त को यह जानकारी दी। सरकार ने जून 2020 के औपचारिक रोजगार के आंकड़े जारी किये।सरकार द्वारा जारी किये गये  आंकड़ों के अनुसार जून 2020 में ईपीएफ योजना से कुल चार लाख 98 हजार 262 नए अंशधारक जुड़े हैं। इनमें तीन लाख 92 हजार 193  पुरुष और एक लाख छह हजार 59 महिलायें हैं। आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2017 से जून 2020 तक ईपीएफ में तीन करोड 44 लाख 21 हजार 548 नए अंशधारक जोड़े जा चुके हैं।

वहीं इसी महीने में ईएसआई योजना में कुल सात लाख 92 हजार 350 नए अंशधारक शामिल हुए हैं। इनमें छह लाख 69 हजार 481 पुरुष और एक लाख 22 हजार 845 महिला अंशधारक हैं। सितंबर 2017 से जून 2020 की अवधि में तीन करोड़ 99 लाख 74 हजार 733 नए अंशधारक इस योजना में जोड़े गए हैं। इसके अलावा जून 2020 में एनपीएस में कुल 29 हजार 155 नए अंशधारक शामिल हुए हैं। इनमें से केंद्र स्तर पर 3537 , राज्य स्तर पर 20 हजार 222 और निजी क्षेत्र स्तर पर 5396 अंशधारक शामिल हैं। सितंबर 2017 से मई 2020 की अवधि में कुल 20 लाख 98 हजार 693 अंशधारक एनपीएस में शामिल हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here