इंटरटेनमें डेस्क
प्रखर प्रहरी
मुंबईः कोरोना काल में गरीबों का मसीह बनकर उभरे बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने कहा है कि माता-पिता से प्रेरणा से उन्हें लोगों की मदद करने में सफल मिली है। सोनू का कहना है कि मैं पहले भी समाजसेवा करता रहता था, लेकिन महामारी की वजह से कई लोग तकलीफ में आ गए। ऐसे में मैंने महसूस किया कि जरूरतमंदों का हाथ थामने के लिए बढ़-चढ़कर सामने आना चाहिए। मैं दुनिया के लोगों की मदद करने लायक हूं या नहीं यह जानने के लिए यही सही समय था। उन्होंने कहा कि जब तक चीजें सामान्य नहीं हो जातीं, तब तक जी जान से इस काम में जुटा रहूंगा।
सोनू ने कहा, “मेरे माता-पिता ने अपनी पूरी जिंदगी लोगों की मदद की है। मेरी मां अपनी पूरी जिंदगी लोगों को अंग्रेजी पढ़ाती रही और मेरे पिता अपनी दुकान के सामने पूरी जिंदगी भर लंगर लगाते रहे। उन्होंने मुझे लोगों की मदद करने के लिए बहुत ज्यादा प्रेरित किया है। कहीं ना कहीं उन्हीं की प्रेरणा से मैं लोगों की मदद करने में सफल रहा हूं।”
उन्होंने कहा कि इस काम में मेरी पत्नी का भी बहुत सहयोग है।वह मुझे प्रोत्साहित करती है और कहती हैं कि यह आपका सबसे बेहतरीन किरदार है। कुछ लोगों को आपकी जरूरत है। आपको आगे बढ़कर उनकी मदद करनी है। ऐसी चीजों में परिवार का सहयोग बहुत जरूरी होता है। इसमें कोई दो राय नहीं कि मदद के लिए लोगों के हाथ बढ़े हैं। मैं ऐसा नहीं सोचता कि मुझे मदद मिलेगी, तभी मैं दूसरों की मदद करूंगा। एक बार जब आप लोगों की मदद करने के लिए सोच लेते हैं तो मदद करते ही रहते हैं। आपके लिए रास्ते भगवान बनाते हैं।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भारतीय रेलवे के 101 अधिकारी शनिवार को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से…
मुंबईः अभिनेता राम कपूर ने अपने स्वास्थ्य में गजब का सुधार किया है। उन्होंने अपना वजन 42 किलो घटा लिया…
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच…
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…