दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31 लाख के पार पहुंच गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 61,408 नये मामले दर्ज किये गये हैं, जबकि इस दौरान 836 मरीजों की इस जानलेवा विषाणु के कारण मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 24 अगस्त को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 31,06,349 इस महामारी से प्रभावित हुए हैं। वहीं इस जानलेवा विषाणु से अब तक 57542 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में पिछले 24 घंटे में 57,468 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं और इसके साथ ही इस प्राण घातक विषाणु से निजात पाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,38,036 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 710771 सक्रिय मामले हैं।