संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः  निर्माता-निर्देशक अब  अब फिल्मों और टीवी धारावाहिकों के लिए शूटिंग कर पायेंगे। केंद्र सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 22 अगस्त को इसकी जानकारी दी। इस सम्बंध में सूचना प्रसारण मंत्रालय ने  एक विशेष दिशा निर्देश निर्देश जारी किया है। 

जावड़ेकर ने बताया कि अब फिल्मों और टीवी धारावाहिको की शूटिंग पर लगी पावंदी हटा ली गई है। अब  गृह मंत्रालय तथा स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देशों के तहत शूटिंग की जा सकती है। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान कैमरे के सामने कलाकार और उनके सहयोगी मास्क नहीं पहनेंगे, लेकिन अन्य लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा तथा सोशल डिस्टेंसिंग के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि शूटिंग के समय दर्शक उपस्थित नही रहेंगे। साथ ही इस दौरान सेनिटाइजर आदि का इस्तेमाल करना होंगे। यह निर्देश राज्य सरकार लागू कर सकती है। वह चाहें तो स्थानीय जरूरतों को देखते हुए अन्य प्रावधान कर सकती है

आपको बता दें कि कोरोना वायरस  के मद्देनजर फिल्मों एवं टीवी धारावाहिकों की शूटिंग पर पाबंदी लगा दी गई थी। इसके कारण फ़िल्म जगत की अर्थव्यस्था बहुत खराब हो गई थी। कलाकार भूखे मरने की कगार पर पहुंच गए थे और उनके लिए रोजगार का संकट खड़ा हो गया था। यह देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here