संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः बीजेपी बिहार विधानसभा का चुनाव राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड तथा लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने 23 अगस्त को यह घोषणा की। पार्टी की बिहार प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुए कहा बजेपी जदयू और लोजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी तथा विजयी हासिल करेगी।
उन्होंने कहा बिहार ही नहीं देश मे अन्य राज्यों में विपक्ष अब बीते वक्त की बात हो गई है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार चुनाव में विजय हासिल करने के लिए जुट होने का आह्वान किया और कहा बीजेपी सिर्फ खुद को समृद्ध करने में नहीं जुटी रहती, बल्कि वह चाहती है कि उसके गठबंधन सहयोगी भी मजबूत हों। उन्होंने बिहार में कोरोना वायरस को नियंत्रण करने के लिए किये गये प्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा कि बिहार का रिकवरी रेट आज 73.48 प्रतिशत है। बिहार में घर-घर जाकर दस करोड़ स्क्रिनिंग की गई है। राज्य में कोरोना जांच 35 हजार से बढ़कर आज एक लाख पर पहुंच गई है। इसके लिए बिहार सरकार बधाई की पात्र है।
श्नड्डा ने कहा बिहार ने हमेशा ही राजनीतिक और सामाजिक चेतना को बहुत ही ऊपर रखा है। चंपारण सत्याग्रह हो या नव निर्माण आंदोलन अथवा जय प्रकाश जी को हम याद करें, तो हमें पता लगता है, जब सभी ने समझौता कर लिया था, तब बिहार ने नेतृत्व दिया है। बिहार के विषय में हम सब जानते हैं कि देश की राजनीति में एक विशेष स्थान राज्य ने हमेशा रखा है। चाहे वो राजनीतिक विषय हो, सामाजिक विषय हो, सांस्कृतिक पक्ष हो, हर क्षेत्र में बिहार ने नेतृत्व किया है।
आपको बता दं कि बिहार में विधानसभा का चुनाव अक्टूबर-नवंबर महाना में होने वाला है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…
दिल्लीः खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की साजिश में आरोपी विकास यादव ने अपनी जान को खतरा बताया…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे गुरुग्रामः राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि आज कर…
स्पोर्ट्स डेस्क8 ICC यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पीओके यानी पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चैंपियंस ट्रॉफी का टूर…
दिल्लीः अब विद्यार्थी दो साल में ही ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर सकेंगे। UGC यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन अगले अकादमिक…