दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः प्राण घातक कोरोना वायरस के कारण देश की स्थिति भयावह होती जा रही है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण के के लगभग 70 हजार मामला दर्ज किये गये और इसके साथ ही भारत इस संक्रण के 30 लाख से अधिक मामलों वाला दुनिया दुनिया का तीसरा देश बन गया ।
इस प्राण घातक विषाण से दुनियाभर में सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है। यहां इससे अब तक 56,67,112 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,76,353 लोगों की मौत हो चुकी है। दूसरे स्थान पर स्थित ब्राजील में अब तक 35,82,362 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1,14,250 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अगस्त महीने में रकोरोना संक्रमण के मामलों में रोजाना 50 से करीब 70 हजार की वृद्धि हो रही है। पिछले 16 दिनों में देश में कोरोना मामले 20 लाख से बढ़कर 30 लाख से अधिक हो चुके हैं।
थोड़ी सी रराहत की बात यह है कि इस माह में स्वस्थ होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 75 फीसदी पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 23 अगस्त को सुबह जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 69,239 नये मामले दर्ज किये गये। देश में अब तक 30,44,940 लोग इस जानलेवा विषाणु से प्रभावित हो चुके हैं। इस दौरान 57989 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे कोरोना से मुक्ति पाने वालों की संख्या 22,80,566 हो गई है। इसके साथ ही मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 74.89 फीसदी पहुंच गयी है।