संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः कांग्रेस नेता एवं तिरुवनंतपुरम से सांसद डॉ. शशि थरूर ने केंद्र सरकारपर तेज की एकता को खंडित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने केंद्र सरकार को टुकड़ा-टुकड़ा गिरोह करार देते हुए कहा है कि यह सोचकर आश्चर्य होता है कि ये कठुनाई से बनाई गई देश की एकता को खंडित करने का काम कर रहे हैं।
डॉ. थरूर ने यह टिप्पणी आयुष सचिव वैद्य राजेश कोटेचा की यह टिप्पणी की , जिसमें उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा था कि जिन्हें हिंदी नहीं आती है, वे वीडियो कांफ्रेंसिंग से जा सकते हैं। गत शनिवार को हुई इस वीडियो कांफ्रेंसिंग में देशभर के डॉक्टर शामिल हुए थे। इसमें शामिल होने वाले तमिलनाडु के प्राकृतिक चिकित्सकों ने आयुष सचिव की टिप्पणी को भेदभावपूर्ण और अपमानजनक करार दिया है।
वहीं डॉ. थरूर ने आज ट्वीट कर कहा, “ यह असाधारण बात है कि भारत सरकार का सचिव तमिलों को एक वेबिनार छोड़ने के लिए कहता है। वह कहता है कि यदि वे उसकी हिंदी नहीं समझ सकते हैं,तो वेबिनार छोड़कर जा सकते हैं। यदि सरकार के पास शालीनता है तो उन्हें तमिल सिविल सर्वेंट द्वारा बदल दिया जाना चाहिए। क्या ‘टुकड़े-टुकडे’ गिरोह अब सत्ता में है, जिसने देश की एकता को नष्ट करने की ठानी है।
this is the episode my tweet refers to: https://t.co/zufE5idzlD
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 22, 2020