दिल्ली डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को गणेश चतुर्थी के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।  

कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “गणपति बाप्पा मोरया! ‘गणेश चतुर्थी’ के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है। मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं।”

वहीं वेंकैया ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “ वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ:। निर्विघ्नं कुरु मे देव: सर्वकार्येषु सर्वदा।।
श्री गणेश जी आपकी सब विघ्न-बाधाएं दूर करें.।” उन्होंने लोगों से गणपति की मिट्टी की मूर्ति बनाने और अपने घर पर ही रह कर गणेश चतुर्थी मनाने की अपील है। उन्होंने कहा, “ इस पावन अवसर पर मैं सम्पूर्ण मानवता पर ईश्वरीय अनुकम्पा की कामना करता हूं.।”

पीएम मोदी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा, “ आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हम सब पर हमेशा बना रहे। सब तरफ उल्लास और खुशहाली रहे। गणपति बप्पा मोरया!”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here