rahul gandhi
File Picture

संवाददाता

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः राफेल लडाकू से जुड़ी सूचना कैग यानी नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक को लेकर कांग्रेस ने राहुल राहुल गांधी ने 22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सच को लाख कोशिश के बाद भी छुपाया नहीं जा सकता।

राहुल ने ट्वीट किया, “ राफेल के लिए भारत सरकार के खजाने से पैसा चुराया गया।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में सच को लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के एक कथन का उल्लेख करते हुए कहा, “ सच एक है, रास्ते कई हैं।”उन्होंने कहा कि सरकार राफेल घोटाले पर पर्दा डालने का प्रयास कर रही है और तथ्य छिपा रही है।
उन्होंने ट्विटर पर राफेल विमान के चित्र के साथ ही इस संबंध में छपी खबर को पोस्ट किया जिसमें कहा गया है कि नियन्त्रक एवं महालेखा परीक्षक-कैग ने राफेल ऑफसेट सौदे को लेकर सरकार को रिपोर्ट सौंपी है जिसमे राफेल पर हुए खर्च का कोई ब्यौरा नहीं है क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने कैग को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here