Subscribe for notification

रोहित शर्मा सहित पांच खिलाड़ियों को राजीव गांधी खेल रत्न, साक्षी मलिक-मीराबाई चानू का कटा अर्जुन पुरस्कार अवार्ड की सूची से नाम

स्पोर्ट डेस्क

प्रखर प्रहरी

दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा से सहित पांच खिलाड़ी इस साल देश के सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजे जाएंगे. खेल मंत्रालय ने 21 अगस्त को रोहित शर्मा (क्रिकेट), मरियप्पन टी (पैरा एथलीट), मनिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (रेसलिंग) और रानी रामपाल (महिला हॉकी) को राजीव गांधी खेल रत्न देने पर मुहर लगा दी। रोहित ह पुरस्कार पाने वाले देश के चौथे क्रिकेटर है। रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को यह पुरस्कार मिल चुका है।

तेंडुलकर राजीव गांधी खेल रत्न पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्हें 1998 में यह पुरस्कार दिया गया था। वहीं धोनी को 2007 और कोहली को 2018 में वेटलिफ्टर मीराबाई चानू के साथ यह पुरस्कार मिला था। वर्ष 2016 में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु, जिमनास्ट दीपा कर्माकर, रेसलर साक्षी मलिक और शूटर जीतू राय को दिया गया था।

इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 29 अगस्त को वर्चुअल तरीके से दिए जाएंगे। आपको बता दें कि हर साल 29 अगस्त यानी राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक कार्यक्रम के जरिए यह पुरस्कार दिए जाते हैं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार यह पुरस्कार वर्चुअल तरीके से दिये जाएंगे।

राष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए गठित कमेटी ने इस साल खेल मंत्रालय को 29 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड देने की सिफारिश की थी। इनमें खेल रत्न हासिल कर चुकीं रेसलर साक्षी मलिक और मीराबाई चानू भी शामिल थीं,  लेकिन खेल मंत्रालय ने इन दोनों खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड नहीं देने का फैसला किया।

राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेताओं के चयन के लिए  खेल मंत्रालय ने 12 सदस्यों की एक समिति गठिक की थी। इस समिति का नेतृत्व सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस मुकुंदकम शर्मा ने कर रहे थे। इस समिति में पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व हॉकी प्लेयर सरदार सिंह, पैरालिंपिक रजत पदक विजेता दीपा मलिक, पूर्व टेबल-टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बरुआ मेहता, बॉक्सर वेंकटेशन देवराजन के अलावा पत्रकार आलोक सिन्हा और नीरू भाटिया शामिल थे।

खेल रत्न भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर इसका नाम रखा गया है। यह पुरस्कार हर साल देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है। पहले यह पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ी को 7.5 लाख रुपए और एक प्रतिमा दी जाती थी, लेकिन अब खेल रत्न पुरस्कार पाने वाले को 25 लाख रुपए मिलेंगे।

वहीं अर्जुन अवॉर्ड हासिल करने वाले खिलाड़ियों को पांच लाख की जगह 15 लाख रुपये, द्रोणाचार्य अवॉर्डी को पांच की बजाय 10 लाख रुपये और मेजर ध्यानचंद लाइफटाइम अवॉर्ड पुरस्कार पाने वाले को पांच की जगह 15 लाख रुपए दिए जाएंगे।

Delhi Desk

Recent Posts

संसद परिसर में धक्का-मुक्कीः राहुल गांधी के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज, बीजेपी सांसद सारंगी हुए थे घायल

दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…

10 hours ago

1029 रुपये लूट कर 75,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आया सोना, चांदी 2214 रुपये फिसल कर प्रति किलो 86,846 रुपये पर पहुंची

दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…

15 hours ago

संसद परिसर में धक्का-मुक्की, बीजेपी के दो सांसद घायल, राहुल पर धक्का देने का आरोप, राहुल बोले…बीजेपी सांसदों ने धमकाया,संसद जाने से रोका

दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…

16 hours ago

विरासत, लोक कला- आधुनिकता को समेटे विश्वस्तरीय बन रहा है जयपुर का गांधीनगर स्टेशन, यात्री जल्द ही करेंगे वैश्विक सुविधाओं की अनुभूति

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…

20 hours ago

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने…

2 days ago

सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात को मिलेगा बढ़ावा, मोदी ने लॉन्च की पश्चिमोत्तर रेलवे की चार परियोजनाएं

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में…

2 days ago