दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः देश में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 9,18,470 सैंपलों की कोरोना की जांच की गई है। इसके साथ ही देश में अब तक 3,26,61,252 सैंपलों की कोविड-19 की जांच हो चुकी है।
आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने 20 अगस्त को यह जानकारी दी। आईसीएमआर की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार 19 अगस्त को देश भर में 9,18,470 सैंपलों की कोविड-19 की जांच की गई और इसके साथ ही अब तक जांच किये गये सैंपलों की संख्या बढ़कर 3,26,61,252 हो गई है। वहीं देश में अब कोरोना परीक्षण लैब की संख्या बढ़कर 1,494 हो गई है।
देश में पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा विषाणु के रिकॉर्ड 69,652 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,925 हो गगई। वहीं इस दौरान देश में 58,794 लोग इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए। देश में 24 घंटे में 977 मरीजों की माैत की इसके कारण मौत हुई है। देश में इस समय कोरोना संक्रमण के 6,86,395 सक्रिय मामले हैं।