दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई यानी केंद्रीय जांच ब्यूरो ही करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार का आदेश दिया कि वह इस मामले की जांच में सीबीआई को सहयोग करे और जांच संबंधित दस्तावेज उसे मुहैया कराये।

कोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले को लेकर भविष्य में कोई केस दर्ज होता है, तो सीबीआई उसे भी अपने हाथों में ले। साथ ही कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती तथा अन्य लोगों के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में दर्ज किया गये मामले को सही ठहराया और कहा कि सीबीआई न सिर्फ पटना के एफआईआर को लेकर की जांच के लिए सक्षम है, बल्कि आगे भी कोई केस दर्ज होता है तो उसे भी सीबीआई ही देखेगी। बिहार सरकार को इस बात का अखितायार है कि वह सुशांत के पिता की शिकायत पर दर्ज केस को सीबीआई को रेफर करे। कोर्ट ने महाराष्ट्र पुलिस से कहा कि वह सीबीआई को सहयोग करे, क्योंकि अब सीबीआई जांच का आदेश सुप्रीम कोर्ट का है।

आपको बता दें कि सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकीं रिया चक्रवर्ती ने अपने खिलाफ पटना दर्ज किये गये मामले को मुंबई ट्रांसफर करने की अपील की थी। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के बाद 11 अगस्त को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here