दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर है। देश में आज से कोविड-19 की एक वैक्सिन के तीसरे और अंतिम चरण का परीक्षण आज से शुरू हो रहा है। इस बात की जानकारी सरकार ने दी है। केंद्र सरकार ने बताया है कि देश में तीन कोरोना वैक्सीन विकसित की जा रही है, जिनका मानव परीक्षण अलग-अलग चरण में है। इनमें से एक वैक्सीन के लिए अंतिम चरण का परीक्षण बुधवार से शुरु हो जायेगा।

नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने 18 अगस्त को बताया कि देश में तीन वैक्सीन विकसित हो रहे हैं जिनमें से एक वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण बुधवार से शुरु हो जायेगा। वहीं शेष दो वैक्सीन के लिए मानव परीक्षण पहले और दूसरे चरण में हैं। उन्होंने बताया कि तीनों वैक्सीन सही तरीके से विकसित की जा रही है। इसकी आपूर्ति के लिए पूरा खाका तैयार किया जा चुका है। वैक्सीन के प्रकारों को देखकर आगे की योजना बनायी जायेगी। उन्होंने बताया कि हो सकता है कि किसी वैक्सीन की दो खुराक लेनी हो तो उसके अनुसार योजना तैयार होगी। उन्होंने बताया कि जिन वैक्सीनों के परीक्षण का काम पहले और दूसरे चरण में है, उनके परिणाम एक-दो सप्ताह में सामने आयेंगे और जो वैक्सीन तीसरे चरण तक पहुंच गई है, उसका परिणाम आने में अधिक समय लगेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here