विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 2.21 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं इस जानलेवा विषाणु के कारण विश्वभर में अब तक 7.81 लाख से अधिक लोगों ने जान गंवाई है। इस प्राण घातक विषाणु से प्रभावित होने के मामले अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, भारत तीसरे, रूस चौथे और दक्षिण अफ्रीका पांचवें स्थान पर है। वहीं इस महामारी से हुई मौतों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे, मेक्सिको तीसरे, भारत चौथे तथा ब्रिटेन पांचवें नंबर पर है।
अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 54.83 लाख लाोग प्ररभावित हो चुके हैं तथा 171823 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 34.07 लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 109888 लोगों की मौत हो चुकी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 19 अगस्त को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब तक 2767274 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं 52,889 लोगों ने जान गंवाई है।
इस संक्रमण से प्रभावित होने के मामले में रूस चौथे नंबर पर है। यहां इससे अब तक करीब 9.31 लाखथ लोग प्रभावित हुए हैं तथा 15,836 लोगों की मृत्यु हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से अब तक 5.93 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 12,264 लोगों की मौत हो चुकी है। मेक्सिको में 5.31लोग इसकी चपेट में आए हैं तथा तथा 57,774 लोगों की मौत हुई है। वहीं ब्रिटेन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.22 लाख हो गई है और 41,466 लोगों की इसके कारण मौत हुई है। इसके अलावा पेरू और कोलंबिया सहित दुनिया के ज्यादातर देशों में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
दिल्लीः अमेरिकी मुद्रा सटोरिया, स्टॉक निवेशक, व्यापारी जॉर्ज सोरोस को लेकर शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही…
दिल्लीः रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। इस बीच रूस के कजान शहर में शनिवार सुबह अमेरिका के…
दिल्लीः आज- कल चिकित्सा की पढ़ाई के लिए भारतीय विद्यार्थियों का विदेशों जाने का चलन बढ़ गया है। आपको बता…
दिल्लीः देश के विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी सितम बरपा रही है। देश के उत्तरी राज्यों में तापमान में गिरावट जारी…
दिल्लीः आज 21 दिसंबर है और आज के दिन अखबार के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आपने कभी न कभी अखबार…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भारतीय रेलवे के 101 अधिकारी शनिवार को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से…