दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया है। सेना अस्पताल आरआर यानी आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल ने आज सुबह स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि मुखर्जी की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है और उनकी गहन निगरानी की जा रही है।
दिल्ली कैंट स्थित आरआर अस्पताल ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति की हालत में कोई बदलाव नहीं आया है । वह लगातार वेंटिलेटर पर हैं। उनके शरीर के सभी प्रमुख अंग सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि 84 वर्षीय मुखर्जी को तबीयत खराब होने पर 10 अगस्त को आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनके मस्तिष्क में खून का थक्का हटाने के लिए ऑपरेशन किया गया है। वह कोरोना से भी संक्रमित पाये गये हैं।