संवाददाता
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन पर आज गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि उनके निधन को भारतीय सांस्कृतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया।
कोविंद ने ट्विटर पर अपने शोक संदेश में लिखा, “संगीत विभूति व अद्वितीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज के निधन से दुख हुआ। पद्म विभूषण से सम्मानित पंडितजी ने आठ दशकों की अपनी संगीत यात्रा में लोगों को भावपूर्ण प्रस्तुतियों से आनंद विभोर किया। उनके परिवार, मित्रगण व संगीत-पारखी लोगों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं!”
वहीं वेंकैया ने कहा, “प्रख्यात संगीतविद् और गायक पंडित जसराज जी के निधन पर दुखी हूं, उनका निधन भारतीय शास्त्रीय संगीत जगत के लिए बड़ी क्षति है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को आशीर्वाद दें। ओम शांति!”
मोदी ने टि्वटर पर अपने शोक संदेश में कहा,“ पंडित जसराज जी के निधन से भारतीय सांस्कृतिक जगत को एक अपूरणीय क्षति हुई है। वह न केवल एक शानदार और उत्कृष्ट गायक थे बल्कि उन्होंने कई गायकों के असाधारण गुरु के रूप में भी अपनी पहचान बनाई। उनके परिवार और विश्वभर में उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं। ओम शांति।”
आपको बता दें कि प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतज्ञ पंडित जसराज का सोमवार को हृदय गति रुक जाने से अमेरिका के न्यूजर्सी में 90 साल की उम्र में निधन हो गया। मेवाती घराने के थे। पंडित जसराज के परिजनों की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्होंने स्थानीय समयानुसार आज सुबह 5.15 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें वर्ष 2000 में पद्म विभूषण, 1990 में पद्म भूषण और 1975 में पद्यश्री से सम्मानित किया गया था। पंडित जसराज का जन्म 28 जनवरी 1930 को हिसार जिले (अब फतेहाबाद) में हुआ था। उन्होंने भारतीय शास्त्रीय संगीत को नये शिखर पर पहुंचाया।
कुवैत सिटीः दो दिवसीय कुवैत दौरे पर यहां आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रविवार को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के भारत मंडपम में पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के…
मुंबईः 80-90 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू की…
दिल्लीः देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी का सितन जारी है। सर्दी और घना कोहरे की वजह से लोगों को…
दिल्लीः आज 22 दिसंबर है और आज उस महान भारतीय गणितज्ञ का जन्म दिन है, जिसकी याद में भारत में…
दिल्लीः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार (21 दिसंबर) को 101 रेलवे अधिकारियों को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार…