विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिनोंदिन तेजी से बढ़ती जा रही है। इस प्राण घातक विषाणु से विश्वभर में अब तक 2.16 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 7.74 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस वैश्विक महामारी से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका पहले नंबर पर, ब्राजील दूसरे नंबर पर, भारत तीसरे नंबर पर, रूस चौथे नंबर पर और दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर पर है।
वहीं इस जालेवा विषाणु से होने वाली मौतों की बात करें, तो इसके अनुसार अमेरिका पहले नंबर पर, ब्राजील दूसरे नंबर पर, मेक्सिको तीसरे नंबर पर, भारत चौथे नंबर पर और ब्रिटेन पांचवें स्थान पर है। अमेरिका की जॉन हॉपकिंस यूनीवर्सिटी की रिपोर्ट की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से अमेरिका में अब तक 54.03 लाख लोग प्रभावित हो चुके हैं। वहीं यहां इसके कारण अब तक 170052 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं ब्राजील में कोरोना से अब तक 33.40 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 107852 लोगों की मौत हुई है।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 57,982 नये मामले दर्ज किये गये तथा 941 मरीजों की मौत हुई है। देश में इस जानलेवा विषाणु से अब तक 26,47,664 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 50921 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस महामारी की चपेट में रूस कोरोना से प्रभावित होने के मामले में दुनियाभर में चौथे नंबर पर यहां इससे 9.21 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 15653 लोगों की मौत हुई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 5.87 लाख हो गई है। वहीं यहां इससे कारण 11839 लोगों की मृत्यु हुई है। मेक्सिको में भी कोरोना ने काफी कहर बरपाया है। यहां इस महामारी के कारण 56757 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 5.22 लाख लोग अब तक इससे प्रभावित हुए हैं। ब्रिटेन में कोरोना से अब तक 3.20 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 46791 लोगों ने जान गंवाई है। इसके अलावा पेरू और कोलंबिया सहित दुनिया के ज्यादातर देश में यह महामारी काफी तेजी से फैल रही है।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…