स्पोर्ट डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः 15 अगस्त को दो खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा बोला। एमएस धोनी संन्यास लेने की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेटर एवं चेन्नई सुपर किंग्स में उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटार्यमेंट का ऐलान किया। रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि वह भी धोनी की इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर पोस्ट पोस्ट की है और इस तस्वीर के साथ लिखा, , “माही आपके साथ खेलना अच्छा था। पूरे दिल से, गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं। थैंक यू इंडिया। जय हिन्द।”
आपको बता दें कि सुरेश रैना लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे। उन्होंने आखिरी वनडे 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला था। 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में जन्मे रैना भारत के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक माने जाते हैं। रैना ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ की थी। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 26.48 के औसत से 768 रन रन बनाए, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 226 एकदिवसीय मैच में 35.31 के औसत से 5615 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं। रैना ने 78 टी-20 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद तथा 29.16 के औसत से 1605 रन बनाए हैं। सुरेश रैना पहले भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के तीनो फार्मेट में शतक लगाया है। रैना टी-20 विश्व कप 2007, वनडे विश्वकप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे थे।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भारतीय रेलवे के 101 अधिकारी शनिवार को 69वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार 2024 से…
मुंबईः अभिनेता राम कपूर ने अपने स्वास्थ्य में गजब का सुधार किया है। उन्होंने अपना वजन 42 किलो घटा लिया…
जयपुरः राजस्थान की राजधानी जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर एक सीएनजी टैंकर फट गया, जिससे पांच…
दिल्लीः संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्का-मुक्की को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत…
दिल्लीः अमेरिका में फेडरल रिजर्व के ब्याज में कटौती का असर भारतीय सर्राफा बाजार पर देखने को मिल रहा। इसके…
दिल्लीः संसद परिसर में गुरुवार सुबह सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की के दौरान ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी…