स्पोर्ट डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः 15 अगस्त को दो खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा बोला। एमएस धोनी संन्यास लेने की घोषणा के बाद भारतीय क्रिकेटर एवं चेन्नई सुपर किंग्स में उनके साथी खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटार्यमेंट का ऐलान किया। रैना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि वह भी धोनी की इस यात्रा में शामिल हो रहे हैं।
सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर पोस्ट पोस्ट की है और इस तस्वीर के साथ लिखा, , “माही आपके साथ खेलना अच्छा था। पूरे दिल से, गर्व के साथ, मैं आपकी इस यात्रा में शामिल होना चाहता हूं। थैंक यू इंडिया। जय हिन्द।”
आपको बता दें कि सुरेश रैना लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर थे। उन्होंने आखिरी वनडे 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेला था। 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में जन्मे रैना भारत के सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकों में से एक माने जाते हैं। रैना ने अपने वनडे करियर की शुरुआत 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ की थी। उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 26.48 के औसत से 768 रन रन बनाए, जिसमें एक शतक और सात अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 226 एकदिवसीय मैच में 35.31 के औसत से 5615 रन बनाए हैं, जिसमें पांच शतक और 36 अर्धशतक दर्ज हैं। रैना ने 78 टी-20 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद तथा 29.16 के औसत से 1605 रन बनाए हैं। सुरेश रैना पहले भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के तीनो फार्मेट में शतक लगाया है। रैना टी-20 विश्व कप 2007, वनडे विश्वकप 2011 और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे थे।
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी तथा सुशासन और कुशासन…
संवाददाताः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रिय सदस्य रहीं 50 वर्षीय रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं CM हैं। बीजेपी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह घंटे बाद अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों…