बिजनेस डेस्क
प्रखर प्रहरी
मुंबी – आरबीआई यानी रिजर्व बैंक के केन्द्रीय बोर्ड ने लेखा वर्ष 2019-20 के लिए सरकार को 57,128 करोड़ रुपये की अधिशेष राशि हस्तांतरित करने को मंजूरी प्रदान कर दी है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में आज यहां हुए बोर्ड की 584वीं बैठक में इसकी मंजूरी प्रदान की गी। इसके साथ ही बोर्ड ने अपात जोखिम भंडार को भी 5.5 प्रतिशत पर बनाये रखने का भी निर्णय लिया है।

बोर्ड की बैठक में वर्तमान आर्थिक स्थिति, वैश्विक और घरेलू चुनौतियों के साथ ही कोरोना वायरस के प्रभाव से निपटने के लिए आरबीआई द्वारा उठाये गये मौद्रिक, नियामक और अन्य उपायों की भी समीक्षा की। इस दौरान बोर्ड ने इनोवेशन हब स्थापित करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की इस बैठक में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बीपी कानूनगो, डिप्टी गवर्नर महेश कुमार जैन, डिप्टी गवर्नर माइकल देबब्रत पात्रा के साथ ही बोर्ड के अन्य निदेशकों एन. चंद्रशेखरन, अशोक गुलाटी, मनीष सभरवाल, प्रसन्ना कुमार मोहंती, दिलीप एस. सिंघवी, सतीश के. मराठे, एस. गुरुमूर्ति, सचिन चतुर्वेदी और रेवती अय्यर भी शामिल थी साथ ही इसमें आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव तरुण बजाज और वित्तीय सेवायें विभाग के सचिव देबाशीष पांडा ने भी भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here