दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः भारत में प्राण घातक कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 24 लाख के पास पहुंच गई है। देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 66,999 नये मामले दर्ज किये गये हैं तथा 942 मरीजों की मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से 13 अगस्त को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से अब तक 23,96,638 लोग प्रभावित हुए हैं। वहीं 47033 मरीजों की इसके कारण मौत हुई है। देश में इस समय कोरोना के 6,53,622 सक्रिय मामले है, जबकि 16,95,982 लोग अब तक इस महामारी से निजात पाने में कामयाब हुए हैं।