इंटरटेनमेंट डेस्क
प्रखर प्रहरी
मुंबईः रिया चक्रवर्ती जब से बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की जिंदगी में आई, तब से उनकी जिंदगी से जुड़े सभी बड़े फैसले वहीं ले रही थी। यह कहना है कि सुशांत की मैनेजर श्रुति मोदी का। सुशांत सिंह राजपूत केस में आर्थिक पहलू की जांच कर रही ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीम 11 मई को श्रुति मोदी और उनके रूममेट सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की। ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक और पिता इंद्रजीत का फोन जब्त कर लिया है।
सूत्रों ने बताया कि श्रुति ने अपने बयान में कहा है कि मैंने कोई अवैध लेन-देन नही किया है। उन्होंने बताया कि जब से रिया सुशांत की जिंदगी में आई है, तब से सुशांत की जिंदगी से जुड़े सभी बड़े फैसले रिया ही ले रहीं थी। श्रुति ने ईडी को कुछ बड़े फैसलों के उदाहरण भी बताए हैं। आपको बता दें कि रिया की जब सुशांत से मुलाकात हुई, तब श्रुति ही एक्टर की बिजनेस मैनेजर थीं। रिया के कुछ बिजनेस प्रोजेक्ट्स को श्रुति ने भी संभाला था। फरवरी 2020 के बाद श्रुति और सुशांत की बहुत ही कम मौकों पर बात हुई। ईडी ने श्रुति से सात अगस्त और 10 अगस्त को भी पूछताछ हुई थी।
इस दौरान श्रुति ने ईडी अधिकारियों को उनके और सुशांत के बीच हुए कॉन्ट्रैक्ट के पेपर भी सौंपे हैं। श्रुति मोदी के बाद आज सुशांत की बहन मीतू सिंह का भी ईडी टीम बयान दर्ज करेगी। मीतू भी ईडी ऑफिस पहुंच गई हैं। श्रुति सुशांत की मैनेजर थीं। इस सिलसिले में ईडी अधिकारियों ने रिया से दो बार और उनके भाई से तीन बार पूछताछ की है। सूत्रों ने बताया कि ईडी की रिया, शोविक और उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के एक साल की कॉल डिटेल खंगाली है। अब ईडी टीम ‘फोन डंप एनालिसिस’ की सहायता से डिलीट डाटा फिर से निकालने का प्रयास कर रही है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…