दिल्ली डेस्क
प्रखर प्रहरी
दिल्लीः पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी की स्थित नाजुक बनी हुई है। सेना के आरआर यानी रिसर्च एंड रैफरल अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति की आपात शल्य चिकित्सा की गई है और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है।
आरआर अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति को सोमवार को अस्पताल लाये जाने के समय उनकी हालत गंभीर थी और जांच में पता चला कि उनके मस्तिष्क में एक बड़ा थक्का जमा हुआ है। उनकी स्थिति को देखते हुए तुरंत ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। मुखर्जी की जांच में यह भी पता चला था कि वह कोरोना वायरस से भी संक्रमित हैं।