संवाददाता
प्रखर प्रहरी
नोएडाः दादरी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की सोमवार को बुलंदशहर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। इस हादसे के समय वह अपने भाी निगम के साथ अपने मामा के घर औरांगबाद जा रही थी। अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में भारत सरकार के खर्च पर पढ़ने वाली सुदीक्षा इंटरमीडिएट में बुलंदशहर जनपद को टॉप करने वाली छात्रा थी।
बताया जा रहा है कि जब वह अपने भाई के साथ मामला के घर जा रही थी, तो दो युवकों ने सुदीक्षा से छेड़छाड़ शुरू कर दी। इसी कारण बुलंदशहर -औरांगबाद रोड पर उनकी बाइक पलट गई और इस हादसे में होनहार छात्रा सुदीक्षा की मौत हो गई।
सुदीक्षा छुट्टियों में घर आई हुई थी और उसे 20 अगस्त को अमेरिका वापस लौटना था। वह में अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में अगस्त 2018 से बिजनेस मैनेजमेंट का कोर्स कर रही थी। सुदीक्षा को अमेरिका में पढ़ाई करने के लिए भारत सरकार की तरफ से 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी है थी। सुदीक्षा के परिजन का कहना है कि औरांगबाद जाते समय उनकी बाइक का बुलेट सवार दो युवको ने पीछा किया। दोनों युवक कभी अपनी बुलेट को आगे निकलते तो कभी पीछे स्टंट करने लगते थे। अचानक बुलेट सवार युवकों ने ब्रेक लगा दिया। इससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर जा गिरी और इस हादसे में सुदीक्षा छात्रा की मौत हो गई।
सुदीक्षा ने कक्षा पांच तक पढ़ाई बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूल से की थी। इसके बाद प्रवेश परीक्षा के जरिये सुदीक्षा का एडमिशन एचसीएल के मालिक शिव नदार के सिकंदराबाद स्थित स्कूल में हो गया। यहां से उसने 12 वीं में बुलंदशहर टॉप किया और इसके बाद उच्च शिक्षा के लिए उसका चयन अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज में हुआ। पढ़ाई के लिए सुदीक्षा को भारत सरकार की तरफ से 3.80 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप भी मिली।
उधर, यूपी पुलिस इस मामले को महज रोड ऐक्सिडेंट बता रही है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर उसने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जिससे साफ हुआ कि यह घटना महज एक हादसा था। पुलिस ने कहा कि घटना स्थल पर मौजूद छात्रा के भाई ने भी छेड़छाड़ के बारे में कुछ नहीं बताया था। इस हादसे 24 घंटे बाद औरंगाबाद पुलिसमंगलवार को घटनास्थल चरोरा मुस्तफाबाद गांव पहुंची। बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि औरंगाबाद थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि एक रोड ऐक्सिडेंट हुआ है। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां पता चला कि सुदीक्षा अपने भाई के साथ मामा के घर जा रही थी, वहां पर यह ऐक्सिडेंट हुआ। भाई और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि सामने से एक बुलेट मोटरसाइकल जा रही थी।’ ट्रैफिक के कारण बुलेट मोटरसाइकल ने ब्रेक लिया। ब्रेक के कारण निगम मोटरसाइकल गाड़ी से टकराई और सुदीक्षा सड़क पर गिर गई तथा इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को कहा कि CAG की पूर्ववर्ती सरकार के समय में स्वास्थ्य विभाग…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया है कि प्रदेश सरकार का बजट 24 से 26…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता रविवार को श्री श्याम कृपा मंडल खारी बावली 21वें वार्षिक…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि पार्टी संगठन सरकार से साथ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पूर्वांचलवासियों को हनुमान की उपाधि देते हुए कहा है…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि AAP की सरकार जानता को…