इंटरटेनमेंट डेस्क
प्रखर प्रहरी
मुंबईः बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में रोज नये खुलासे हो रहे हैं। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सुशांत की एक कंपनी का आईपी एड्रेस एक साल में 18 बार बदला गया था। यहीं नहीं सुशांत की मौत के बाद इसे तीन बार बदला गया। हालांकि आईपी एड्रेस बदलने की वजहों का अभी पता नहीं चल पाया है।
एक न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया कि सुशांत की कंपनी का आखिरी बार आईपी एड्रेस सात अगस्त को बदला गया। आपको बता दें कि सात अगस्त ही वह दिन है, जबकि सुशांत की गर्ल फ्रेंड रिया चक्रवर्ती पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष उपस्थित हुई थी। अब ईडी इसकी वजहों का पता लगाने की कोशिस कर रहा है।
उधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुशांत ने अपनी चार कंपनियों में से दो का पेटेंट कराया था। इनमें से एक कंपनी विविड्रेज रियलिटी एक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर रिया और शोविक थे। सुशांत ने स्टार्टअप के तहत इस कंपनी को सितंबर 2019 में रजिस्टर्ड करवाया था। यह एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित गेमिंग कंपनी थी, जिसके पेंटट के लीगल राइट्स रिया, शोविक और सुशांत के पास थे। यदि इस पेटेंट को बेचा जाए तो करोड़ों की कमाई हो सकती है। सुशांत की आत्महत्या के बाद इस कंपनी पर लीगल राइट्स रिया और शोविक के पास है, क्योंकि अब यही दोनों इस कंपनी के बचे हुए डायरेक्टर हैं। सूत्रों का कहना है कि यह पूरा मामला संदेहास्पद है। दरअसल, इस कंपनी को सुशांत ने शुरू किया था, लेकिन इस पर मालिकाना हक और दस्तखत शोविक चक्रवर्ती के चलते थे।