विदेश डेस्क
प्रखर प्रहरी
कोलंबोः श्रीलंका के संसदीय भारत विरोध मानी जाने वाली महिन्द्रा राजपक्षे की एसएलपीपी यानी श्रीलंका पीपुल्स पार्टी ने जबर्दस्त जीत हासिल की है। 225 सीटों में से एसएलपीपी को अकेल 145 सीटें जींती हैं, जबकि सहयोगी दलों के साथ उसने 150 सीटों पर कब्जा किया है। इन नतीजों के बाद अब महिंदा राजपक्षे पीएम बने रहेंगे। प्रेमदासा नीत समागि जना बालावेगाया यानी एसजेबी को 54 सीटें मिली है, जबकि एक तमिल राजनीतिक पार्टी इटाक के हिस्से में 10 सीटें आयी है।

आपको बता दें कि एसएलीपीपी को चीन समर्थक और भारत विरोधी माना जाता है। श्रीलंका में पांच अगस्त यानी बुधवार को संसदीय चुनाव हुए थे तथा छह अगस्त को वोटों की गिनती शुरू हुई थी। वहीं आज सुबह आधिकारिक तौर पर नतीजों की घोषणा हुई। महिंदा राजपक्षे की पार्टी नौ महीने पहले राष्ट्रपति चुनाव भी जीती थी। इसके बाद उनके छोटे भाई गोतबाया राजपक्षे ने 18 नवंबर को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here