संवाददाता
प्रखर प्रहरी
मुंबईः बीएमसी यानी बृहन्मुंबई नगर निगम ने पटना के एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन से मुक्त कर दिया है। तिवारी बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच करने गए मुंबई गये थे और वहां पहुंचने पर बीएमसी ने उन्हें कोरोना संक्रमण का हवाला देकर क्वारंटीन कर दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने इस कार्रवाई के लिए बीएमसी को कड़ी फटकार लगाई थी। साथ ही बिहार के डीजीपी यानी पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने भी इस कार्रवाई पर कड़ी नाराजगी जताई थी।
तिवारी ने आज बताया कि बीएमसी ने उन्हें संदेश भेजकर क्वारंटीन खत्म करने की सूचना दी है और वह आज पटना वापस लौट जायेंगे।